You are here: Home
लिपि एवं पाण्डुलिपि प्रशिक्षण कार्यशाला
१० दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला
लिपि एवं पाण्डुलिपि विज्ञान Banner | Infromation
वित्तीय सहायता - केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
आयोजक - प्राच्यविद्या संशोधन एवं प्रशिक्षण केन्द्र, श्री सोमनाथ संस्कृत युनिवर्सिटी, वेरावल
दिनांक - ०३ से १२ जुलाई, २०२५
कार्यशाला की विशेषता
* भारतीय प्राचीन लिपियों का इतिहास एवं विकास
* पाण्डुलिपियों की लेखनशैली/लेखनपद्धति
* पाण्डुलिपियों में वर्णों के लेखन के साम्य-वैषम्य का ज्ञान
* वर्णों के लेखन का प्रशिक्षण एवं अभ्यास
* पाण्डुलिपि-वाचन का प्रशिक्षण एवं अभ्यास
* अप्रकाशित पाण्डुलिपियों की सम्पादनपद्धति एवं सिद्धान्तों का विस्तृत मार्गदर्शन
आवश्यक सूचनाएँ
* पंजीकरण की लिंक - https://forms.gle/1Zbjh2wGVRBTTj6g8
* पंजीकरण शुल्क मात्र- रू.५००/-
* वर्ग का समय प्रतिदिन (रविवार के साथ) प्रातः १०.०० से ०१.०० एवं दोपहर ०२.३० से ०५.३०
* शास्त्री-आचार्य कक्षा के छात्र, शोधछात्र, प्राध्यापक इत्यादि भाग ग्रहण कर सकते हैं
* बाहर से आने वाले प्रशिक्षार्थियों के लिए निःशुल्क आवास तथा भोजन की व्यवस्था विश्वविद्यालय की
ओर से की जायेगी
* वर्ग के सभी सत्रों में प्रशिक्षार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य
* वर्ग के दौरान दिया गया गृहकार्य सभी प्रशिक्षार्थियों को करना अनिवार्य
* कार्यशाला का माध्यम- हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी
* शोधछात्रों को ०४ क्रेडिट प्राप्त करने का सु-अवसर
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें
श्री भाविनकुमार पण्ड्या (M) 94269 93063
शोध सहायक, प्राच्यविद्या संशोधन एवं प्रशिक्षण केन्द्र,
श्री सोमनाथ संस्कृत युनिवर्सिटी, वेरावल