ssip
- Details
- Category: Uncategorised
- Published on Friday, 17 July 2020 10:55
- Written by Super User
- Hits: 7801
श्री सोमनाथ संस्कृत में Students Start-up and Innovation Policy (SSIP) के क्रियान्वयन हेतु विश्वविद्यालय स्तरीय एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति की संरचना इस प्रकार है-
क्रम | महानुभाव का नाम | पद |
१. |
मान. कुलपतिश्री श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, वेरावल |
अध्यक्ष |
२. |
श्री विपुलभाई जादव सहायक आचार्य, पुराण विभाग श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, वेरावल |
सदस्य |
३. |
डॉ. जानकीशरण आचार्य सहायक आचार्य, दर्शन विभाग श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, वेरावल |
समन्वयक सदस्य |
Student Startup and Innovation Policy का लक्ष्य -
- विश्वविद्यालय में नवोन्मेष और उद्योग-उद्भावन की सम्भावनाओं को स्थापित कर उन्हें क्रियान्वित करना ।
- विश्वविद्यालयों में इस तरह का वातावरण बनाना जिससे कम से कम १% स्नातक नवोन्मेष और उसके सह साधनों से उद्योग सर्जक बने ।
- विश्वविद्यालय और एवं इससे सम्बद्ध को नवोन्मेष और उसके सह साधनों को सृजित करने के लिये सशक्त बनाना ।
Student Startup and Innovation Policy (SSIP) योजना के अन्तर्गत आवेदन भेजना -
- Start-up/Projects अग्रलिखित विषयों से सम्बन्धित हो सकते हैं - मन्दिर व्यवस्थापन, योग, पौरोहित्य, पुराण इत्यादि।
- श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय एवं इससे सम्बन्धित महाविद्यालयों के छात्र इस योजना के अन्तर्गत स्वीय Start-up/project आदि शुरु करना चाहते हैं तो ऐसे छात्र स्वीय Start-up/project आदि का विवरण लिखकर विश्वविद्यालय स्तरीय SSIP समिति के समन्वयक के पास भेज सकते है।